उदयपुर। आरके मॉल में महिला के उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल इवेंटो का आज शुभारम्भ हुआ। जो 19 फरवरी तक चलेगा। फेस्टिवल का उद्घाटन शीला तलेसरा, नीना सिंघवी, पिंकी मण्डावत, प्रेमा दोशी द्वारा किया गया।
मॉल के दीपेश कोठारी ने बताया कि इस फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की कार्यक्षमता को उच्च स्तर पर पंहुचाना है। फेस्टिवल में पार्किंग, सिक्योरिटी आदि की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रदर्शनी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र अलग अलग शहर से आने वाले प्रदर्शक के उत्पाद है। विवाह, पार्टी आदि आयोजन के लिए ज्वैलेर्स, वेस्टर्न-इंडो वेस्टर्न कपडे, बेग्स, वर्क साडी, कुर्ते ,सूट, पाशिमा का संग्रह लग रहा है। होम डेकॉर के लिए डिजायनर्स बेडशीट्स, आरोमा कैंडल्स, सिल्वर प्लेटेड आइटम्स ,हैंडीक्राफ्ट्स गिफ्ट्स का संग्रह लग रहा है तथा हर्बल प्रोडक्ट्स का मुखवास आदि की खरीद भी लोगो ने जमकर की है। सभी उत्पाद उत्तम गुणवत्ता तथा उचित दर और डिस्काउंट में उपलब्ध है।