महिला दिवस पर मैकडोनाल्ड्स का विशेष आयोजन
उदयपुर की विशिष्ट महिलाओं का भव्य समारोह में सम्मान
नारी अधिकारों पर चिंतन
udaipur. मैकडोनाल्ड्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेलिब्रेशन मॉल स्थित मैकडोनाल्ड्स परिसर में शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाली उदयपुर की विशिष्ट महिलाओं को मंगलवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों में लगी महिलाओं को मैकडोनाल्ड्स पर आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता ने शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा चुकी महिलाओं के योगदान की सराहना की।
उन्होंने बाल एवं महिला विकास विभाग की उप निदेशक श्वेता फगेरिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. पूनम पोसवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजरानी शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दिव्या मित्तल, एफसीआई की प्राचार्य संगीता सहगल, सीपीएस स्कूल की निदेशक अलका शर्मा, ओरिएंटल रिसोर्ट की निदेशक श्रद्धा गट्टानी, इंदू केसवानी उपाध्यक्ष आरबीएस बैंक, सरपंच सीमा चोरडिया, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोदिनी बक्षी, डॉ. संगीता गुप्ता, आशाधाम आश्रम की सिस्टर डेमिन, सिस्टर इग्नॉज, डॉ. संगीता गुप्ता, संगीताधर, वेट लिफ्टर माला सुखवाल, लीना शर्मा, मैकडोनाल्ड्स कोटा की प्रबंधक पूनम चौधरी आदि को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। महिला अतिथियों के साथ इस खास मौके पर मैकडोनाल्ड्स, उदयपुर की महिला स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। मैकडोनाल्ड्स की महिला टीम को उसके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने संबंधी अपने अनुभव बताए और इस दौरान प्राप्त ज्ञान बांटा। गौरतलब है कि मैकडोनाल्ड्स के भारत में 242 रेस्त्रां हैं।