उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, गीतांजली हॉस्पिटल एवं विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 325 नन्हें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
क्लब सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि चिकित्सा शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र सरीन के अतिरिक्त डॉ. राजीव, डॉ. मुकेश, डॉ. हरतेश, डॉ. रजत, डॉ. हरमीत, डॉ. हितेश ने बच्चों की जांच कर उन्हें निःशुल्क उपचार मुहैया कराया। इस अवसर पर विट्टी इंटरनेशनल की डॉ. प्रीति सोगानी, क्लब की ओर से अध्यक्ष मानिक नाहर, डॉ. निर्मल कुणावत, पदम दुगड़, नक्षत्र तलेसरा, दीपक मेहता मौजूद थे। शिविर पश्चात् बच्चों को स्वास्थ्य सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।