उदयपुर। हीरो मोटो कॉर्प लि. द्वारा शहरवासियों के लिए एक अनोखा दुपहिया वाहन एक्सचेंज के लिए आज से लवकुश इन्डोर स्टेडियम में पंाच दिवसीय हीरो सेल्स कार्निवल प्रारम्भ किया गया। कार्निवल का उद्घाटन इब्राहिम सैफी द्वारा किया गया।
कम्पनी के टेरेटरी मेनेजर अभिषेक जैन ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्निवल में कोई भी व्यक्ति अपना पुराना स्कूटर ला कर यहंा हीरो कम्पनी के दुपहिया वाहन के एवज में एक्सचेंज करा सकता है।
उन्होेंने बताया कि एक्सचेंज पर 2 हजार रूपये का बोनस, लॉयल्टी बोनस 2 हजार रूपयें एवं हीरो स्कूटर की खरीद पर इंश्योरेंस मुफ्त दिया जा रहा है। इसके अलावा हीरो स्कूटर की खरीद पर 40 हजार रूपये तक की राशि फाइनेन्स के रूप में जीरो प्रतिशत फाइनेंन्स पर उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर हीरो रॉयल मोटर्स के शेख शब्बीर हुसैन मुस्तफा, हीरो वीएसएस के सतपालसिंह, हीरो मनामा के हुसैन मुस्तफा मौजूद थे। कार्निवल 4 मार्च तक चलेगा।