स्किल डवलपमेंट इंस्टीाट्यूट का किया निरीक्षण
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय एवं आईएल एण्ड एफएस स्किल डवलपमेंट कारर्पोरेशन एवं स्किल इंक के तत्वावधान में प्रतापनगर परिसर में स्थापित नवीन विभाग स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट एवं प्रदेष के पहले आस्ट्रेलियन स्किल फ्रेमवर्क मान्यता प्राप्त संस्थान का बुधवार को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने निरीक्षण किया।
कढ़ी सर्व विवि गांधीनगर गुजरात के आईटी विभाग के डीन प्रो. एनएन जॉनी ने संस्थान का निरीक्षण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ओर कहा कि यहां आने वाले छात्र छात्राओं अल्प समय के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम सीखा कर शत-प्रतिशत रोजगार दिला उन्हे आत्म निर्भर बनाया जाएगा। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि सौ प्रतिशत रोजगार गारंटी वाले इस संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इन्डस्ट्री सिमूलेटेड प्रयोगशालाओं में एक ही कोर्स मे मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं प्लम्बिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान के अनुदेषक ओजीएम टेक्नीकल इंस्ट्टयूट, आस्ट्रेलिया से एक महिने का प्रशिक्षण लेकर आये है। स्किल इंक के विश्वइभूषण इस पाठ्यक्रम को करने वाले छात्र को केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय कौषल विकास निगम, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा कंस्ट्रक्षन स्किल डवलपमेंट कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा तो देष एवं विदेष में रोजगार प्राप्त करने के लिए मान्य होगा।