उदयपुर। भारत-नेपाल व्यापार व विकास सहयोग पर नेपाल के बीरगंज में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद नई दिल्ली एवं नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान नेपाल के आमंत्रण पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे।
नेपाल के प्रमुख नगर बीरगंज में भारत का कोन्सुलर जनरल कार्यालय भी है। संगोष्ठी भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग, पारस्परिक व्यापार और विकास को नये आयाम प्रदान करने वाली सिद्ध होगी। संगोष्ठी में नेपाल के विकास पर 5 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत नेपाल के समग्र आर्थिक विकास की योजनाओं कि समीक्षा की जायेगी। इन सभी नवीन परिवर्तनों के आलोक में त्रिदिवसीय संगोष्ठी नई संभावनायें तलाशेगी। भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है एवं नेपाल में सर्वाधिक विदेशी निवेशकर्त्ता देश भी है। नेपाल चारों ओर से भू सीमाबद्ध देश होने से नेपाल का सारा व्यापार भारत में होकर 22 निर्दिष्ट भारत-नेपाल पारगमन मार्गों से होता है।