उदयपुर। बोहरा समाज में सामाजिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता, भारतीय संविधान प्रदत्त समस्त अधिकारों के साथ स्वतंत्र जीवन के ध्येय वाक्य पर सुधारवादी बोहरा यूथ समुदाय का 15 विश्व सम्मेलन 11 एवं 12 मार्च को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
बोहरा यूथ समुदाय के सलाहकार मंडल के सदस्य मंसूर अली बोहरा ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाउदी बोहरा कम्युनिटी की ओर से भारतीय लोक कला मंडल में होने वाले दो दिवसीय विश्व सम्मलेन का उद्घाटन पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एवं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह करेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधिवेत्ता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता इंद्रा जयसिंह होंगी। सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश एवं प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष वेदव्यास के अलावा देश भर से कई लेखक, पत्रकार, साहित्यकार , सामाजिक कार्यकर्ताओं के भाग लेंगे।
श्री अली ने बताया कि दूसरे दिन 12 मार्च को बोहरावाड़ी के बोहरा यूथ कम्युनिटी हॉल में प्रतिभागियों का सत्र होगा जिसमें देश-विदेश से आने वाले सुधारवादी बोहरा अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में बोहरा समुदाय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं प्रगतिशील समाज संरचना के लिए कुल 6 प्रस्तावों पर खुली चर्चा करते हुए उन्हें पारित जायेगा. तीसरे और अंतिम सत्र में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाउदी बोहरा कम्युनिटी के तीन वर्ष के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के चुनाव होंगे।
इससे पूर्व 10 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाउदी बोहरा कम्युनिटी के संस्थापक महासचिव, लेखक एवं ख्यात इस्लामिक विद्वान डॉ. असग़र अली इंजीनियर की स्मृति में “सांप्रदायिक सौहार्द्र, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र” विषयक सेमीनार का आयोजन भी भारतीय लोक कला मंडल में दोपहर 3 बजे होगा। सेमीनार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फैज़ान मुस्तफा, पूर्व आईएएस हर्ष मंदर, लेखक वेद व्यास और सामाजिक कार्यकर्ता इरफ़ान इंजीनियर संबोधित करेंगे। विशिष्टक अतिथि स्वामी अग्निवेश होंगे। सेमीनार के बाद रात 7 बजे सांप्रदायिक सौहार्द्र पर नाट्यांश सोसाइटी, उदयपुर द्वारा “लश्कर-चौक” नाटक का भी मंचन किया जायेगा। प्रेस वार्ता को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष आबिद अदीब ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बोहरा यूथ के महासचिव ग़ज़नफर अली ओकासा, जमात के अध्यक्ष अब्बास गुलशन, सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी आदि उपस्थित थे।