उदयपुर। नवाचार महिला प्रकोष्ठ की ओर से अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में होली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें असेम्बलिंग गेम में प्रथम रही आभा झंवर को पुरूस्कृत किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केएल कोठारी ने महिलाओं को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रकोष्ठ की संरक्षिका पुष्पा कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनीषा कच्छावा, उषा दक, ज्योत्सना जैन, लवल छाबड़ा, पुष्पा खोखावत आदि ने हास्य नाटिका के जरिये सभी का मनोरंजन किया। बेला जन एण्ड पार्टी ने होली पर आधारित गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे के गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संयोजिका बेला जैन, मंजुला शर्मा, सविता कोठारी, रेखा मेहता, मेधा दावड़ा, कांता जोधावत, मंजू सिंघवी, राखी जैन सहित 65 महिलाएं मौजूद थी। अंत में डॅा. नलिन लोढ़ा ने आभार ज्ञापित किया।
नन्हें-नन्हें बच्चों ने खेली होली : हिरणमगरी से. 4 स्थित शेमरॉक प्ले स्कूल में आज बच्चों ने बहुत धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया। प्रातः स्कूल के अध्यापक व अघ्यापिकाओं ने बच्चें को जहंा होली एवं इससे जुड़ी मान्याताओं के बारें में विस्तार से बताया वहंी बच्चों ने बर्हल रंगों एंव फूलों का उपयोग कर होली खेली।
पानी एवं पर्यावरण को बचाएं : जनार्दनराय नागरा राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओें ने शुक्रवार को होली खेल कर होली की शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि होली का त्यौहार पुराने गिले शिकवे भूलने एवं गुलाल लगाकर एक नई शुरूआत करने का त्यौहार होता है। उन्होने कहा कि वर्ष भर में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो जाये तो उस दिन इस त्यौहार को मना उसे भुला सकता है। उन्होने छात्रों को होली के त्यौहार को तिलक होली के रूप में मनाये जिसे पर्यावरण एवं पानी का संरक्षण हा सके।