हिन्दुस्तान ज़िंक की इकाई दरीबा स्मेल्टर काॅम्पलेक्स को जल संरक्षण के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हिन्दुस्तान जिं़क को हरियाणा सरकार के माननीय उद्योग एवं वाणिज्य/पर्यावरण एण्ड औद्योगिक प्रषिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया।
इस अवसर पर यूनेस्को नेचूरल साईन्स के सीनियर प्रोग्राम स्पेषलिस्ट श्री मित्रसेन भीकाजी, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधिष श्री मुकुन्दकम शर्मा, ईजरायल एम्बेसी मिषन की उप-मुख्य श्रीमती डाना कुर्ष उपस्थित रहे। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से श्री सीएसवी प्रसाद, सह-महाप्रबन्धक-सिविल, हेमन्द्र कुमार शर्मा, प्रबन्धक-यूटिलिटि, श्री अंकित मिश्रा, हेड-पर्यावरण एवं श्री लवेष आहुजा, हेड-सस्टेनबल्टि ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेषन श्री पवन कौषिक ने बताया कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिं़क के दरीबा स्मेल्टर काॅम्पलेक्स द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रबन्धन एवं अधुनातन नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।