पेसिफिक फ्लेम्स में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
उदयपुर। हम्मा हम्मा गाने पर सभी झूम रहे थे और मस्त भी क्यों ना हो इस गाने पर विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रस्तुति दी। तालियों की गड़गड़ाहट का ये नजारा था पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की फ्रेशर्स पार्टी का। नये विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पीएमसीएच की ओर से फ्रेशर्स पार्टी पेसिफिक फ्लेम्स समारोह का आयोजन किया गया।
पेसिफिक फ्लेम्स 2017 फ्रेषर्स पार्टी की शुरूआत में पीएमसीएच के राहुल अग्रवाल, डॉ डीपी अग्रवाल, डॉ. एसएस सुराणा ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया। सबसे पहले मिस्टर एण्ड मिस फ्रेषर्स के चयन के लिए केट वॉक के बाद टेलेंट और आखिरी राउण्ड प्रश्नण उत्तर का हुआ जिसमें एमबीबीएस फस्र्ट ईयर के लिए मिस फ्रेषर एवं मिस्टर फ्रेषर के लिए संजना कुशवाहा एवं दिव्य कंसारा का चयन किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट डांस और बेस्ट डेªस का भी प्रतियोगिता से चयन हुआ। फ्रेशर्स चुनने के बाद शुरू हुआ डी.जे. जिसमें जमकर हुआ डांस। कार्यक्रम में एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने रिमिक्स गाने पर डांस की दमदार प्रस्तुती देकर विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का विषेष आकर्षण, एमबीबीएस प्रथम बर्ष के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा, वेस्टर्न डांस एवं बॉलीवुड डांस आकर्षण का केन्द्र रहे। पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. सुराणा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए षिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद भी जरूरी है जिससे पढाई के तनाव से राहत मिले। समारोह के अन्त में मिस्टर और मिस फ्रेशर को ताज पहनाया गया।