उदयपुर। हुसैनी सोसायटी रजिस्टर ब्रांच झालावाड़ द्वारा आयोजित 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 81 लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी एवं समन्वयक बेहजाद खान को समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि झालावाड़ सम्मेलन में 81 जोड़ों में से 21 जोड़ों की लॉटरी निकाल कर उन्हें सस्ते दामों में 500 स्क्वायर फीट का प्लॉट मात्र 31 हजार रुपए में दिया जाएगा। रजिस्ट्री व कन्वर्ट का चार्ज अलग से लिया जाएगा। प्लॉट की बाकी राशि सोसायटी द्वारा दी जाएगी। जोड़ों के निकाह पर झालावाड़ सोसायटी के सदस्यों का लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेवाड़ की पगड़ी, उपरणा और शील्ड से सोसायटी के सदर हुसैनी सोसायटी झालावाड़ सय्यद राशिद अली, जिला चीफ सदर जनाब मुकीम बेग, कार्यकारिणी सदर जनाब तनवीर अहमद, सदर कादरी नोजवान कमेटी अरशद खान, साहिल खान, सलीम खान का सम्मान किया गया। सम्मेलन व निकाह की सरपरस्ती शहर काजी अनवर अहमद, मुख्य अतिथि मोहम्मद मियां, सम्मेलन की सदारत डॉ. खलील अगवानी ने की।
समन्वयक बेहजाद खान ने बताया की 21 मई को सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। डॉ. अगवानी ने बताया कि सभी धर्मों को एक मंच पर लाकर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन के अनुसार सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मो का विवाह एक ही मंच पर करने का निर्णय किया गया।