udaipur. ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप की ओर से रंग पर्व धुलेण्डी पर गुरुवार को शहर के द ललित विलास पैलेस (लक्ष्मी विलास) में स्मरणोत्सव मनाया गया। गुरुवार सुबह आमंत्रित अतिथियों ने सूखी गुलाल-अबीर, हर्बल रंगों से होली खेली। शाम को ये सभी हाई टी के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए। होली की संध्या पर होटल लॉन में ही बुराई की प्रतीक होलिका दहन किया गया। इस दौरान परोसे गए परंपरागत व्यंजनों, मिठाइयों और रात्रि भोज का अतिथियों ने जमकर आनंद लिया।
ग्रुप ने राजस्थानी पारंपरिक तरीके से होली मनाने को अतिथियों के लिए विशेष पैकेज का आयोजन किया था। आयोजन का शुभारंभ 6 मार्च को परंपरागत स्वागत एवं आरती के साथ हुआ। फिर आमंत्रित अतिथियों को विश्व के नम्बर वन शहर उदयपुर की सैर का मौका प्रदान किया गया। अतिथियों ने फतहसागर के सामने स्थित होटल के लॉन में परंपरागत रात्रि भोज के साथ लोकगायकों की मधुर धुनों और जानी मानी कथक नृत्यांगना प्रगति सूद आनंद के प्रस्तुत कथक नृत्य का आनंद लिया। अगले दिन यानी बुधवार सुबह अतिथियों को एकलिंगजी, नाथद्वारा के दर्शन कराए गए।
ग्रुप ने यूनिफाइड सेलिब्रेशंस ऑफ इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से आमंत्रित अतिथियों और स्थानीय लोगों के बीच देश की संस्कृति को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास किया। यह सब आयोजन भारतीय रेलवे को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली से उदयपुर के लिए शाही रेल यात्रा सहित तीन दिन का विशेष पैकेज भी शुरू किया गया है जिसमें अतिथियों ने रेल में भी रोमांचक अनुभव किए।