उदयपुर। हेरिटेज गर्ल्स स्कूल ने ग्रीन सोल के सहयोग से एकलिंगजी के 500 निर्धन ग्रामीण छात्रों पहनने के लिये निःशुल्क शूज वितरीत किये गये।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका तुलसी भाटिया ने बताया कि ग्रीन सोल के साथ यह प्रोजेक्ट करने के बाद क्षेत्र के निर्धन बच्चें अब नंगे पांव नहीं चलेंगे। वे भी अन्य बच्चें की भंाति जूते पहनकर स्कूल जा पायेंगें। इसके अलावा नंगे पांव चलने से होने वाली बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होेंने बताया कि फुटवियर निर्माता कम्पनी ग्र्रीन सोल इस प्रकार के प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चें से जुड़ना चाहती है।