मोदी से मिले उदयपुर के पार्षद
उदयपुर। संसद भ्रमण के लिए उदयपुर के जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों सहित 80 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को भेंट की और उन्हें उदयपुर आने का न्यौता दिया।
संसद भवन में इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साढ़े पांच मिनट प्रतिनिधिमंडल के साथ रहे और उदयपुर के न्यौते को स्वीकारते हुए उदयपुर आने का कार्यक्रम बनाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, उप महापौर लोकेश द्विवेदी सहित सभी पार्षद मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को महापौर श्री कोठारी ने उपरना, पार्षद रोबिन सिंह ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट की तथा देवेन्द्र जावलिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पेंटिंग पर उनके ऑटोग्राफ लिए। फोटो सेशन में सभी ने प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।