उदयपुर। उदयपुर में अब किसी भी गरीब को इलाज की दवा के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल भीलों का बेदला में सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निषुल्क महेष सोजतिया दवा बैंक की शुरूआत की गयी है। इसमें लाईफ सेविंग मेडिसिन जरूरतमंदों को निषुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।
इस निषुल्क दवा बैंक का उद्घाटन पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ.डी.पी. अग्रवाल,पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया, डॉ. महेन्द्र सोजतिया , रीना सोजतिया, अनिता सोजतिया ने किया। उदघाटन के इस अवसर पर हॉस्पीटल के मेडीकल अधीक्षक डॉ.आर.के.सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। इस अवसर पर चैयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र और संभाग के कई सारे मरीज अपना इलाज करवाने पेसिफिक हॉस्पीटल आते हैं इसमें से कुछ गरीब होते हैं जो मंहगी दवाईयों का खर्चा नहीं उठा पाते हैं ऐसे में मरीज को बड़ा नुकसान हो जाता है। कई बार एक्सीडेंट हो जाने या बड़ी बीमारी का पता चलने पर मंहगी दवाएं खरीदनी होती हैं लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज नहीं करवा पाते हैं इन बातों को ध्यान में रखकर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में महेष सोजतिया निषुल्क दवा बैंक की शुरूआत सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अच्छी पहल है। सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट के रणजीत सिंह सोजतिया एवं डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक कार्य और सेवा के लिए कटिबद्ध है। इसी क्रम में गरीबों की सहायता के लिए दवा बैंक की स्थापना कर लाईफ सेविंग और इमेरजेंसी मेडिसिन दी जायेगी। गंभीर रोगों यथा हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, लकवा, कैंसर का इलाज समाज का निम्न आर्थिक वर्ग भी अब करवा पाएगा। पेसिफिक के उच्च स्तरीय इलाज में यह दवा बैंक पूरक का कार्य करेगा। इस निषुल्क दवा बैंक से हजारों जरूरतमंदों को समय पर निषुल्क दवाईयां उपलब्ध हो सकेगी जिससे उनका जीवन बच सकेगा।