उदयपुर। हिन्दुस्तान ज़िंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी (खनन) लक्ष्मण सिंह षेखावत को खनन एवं फ्यूल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए काउन्सिल ऑफ साईन्टिफिक एण्ड इण्डस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआईआर) ने नेक्सजन टेक्नोलॉजी फोर मानईनिंग एण्ड फ्यूल इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में सीएसआईआर अवार्ड से सम्मानित किया।
यह पुरस्कार भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय साईन्स, टेक्नोलॉजी एण्ड अर्थ साईन्स मंत्री हर्षवर्धन ने लक्ष्मणसिंह शेखावत को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री शेखावत द्वारा माइनिंग एवं फ्यूल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अधुनातन नवाचार हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।