उदयपुर। शहर की उभरती शास्त्रीय संगीत एवं गज़ल गायिका डॉ. सुरभि आर्य का पहला डेब्यू ओडियो-वीडियों एलबम माहिया की शनिवार को शोर्यगढ़ में आयोजित अशोका सिने अवार्ड में अतिथियों के हाथों लॉन्चिग होगी।
विज़न कोरपोरेशन लिमिटेड के कोलबरेशन में वय्यम फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में तैयार की गई एलबम के प्रोड्यूसर राज वर्मा ने आज यहंा अशोका पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस एलबम में पिक्चराईज़ किया गया गाना डॉ. सुरभि आर्य ने गाया है और उसे स्वयं डॉ. सुरभि आर्य एवं जयपुर की वर्ष 2016 की मिस ट्यूरिज्म इन्टरनेशनल रह चुकी मॉडल नताशा सिंह पर फिल्माया गया है। वीडियों एलबम की शूटिंग उदयपुर की हरी-भरी वादियों में की गई है।
वर्मा ने बताया कि डॉ. सुरभि ने अब तक शहर में अनेक संस्थाओं द्वारा आयोजित किये गये संगीत कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है। उन्होेंने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. सुरभि ने अपनी संगीत का प्रशिक्षण अल्पआयु में ही लेना प्रारम्भ कर दिया था। अब तक डॉ. सुरभि ने ठुमरी,गज़ल,भजन, भक्ति एवं शास्त्रीय ंसगीत का गायन के रूप में अपनी छाप छोड़ चुकी है। डॉ. सुरभि के संगीत गुरू पं. सी.एम. माखन थे जिनके निर्देशन में इन्होंने संगीत की उपाधि प्राप्त की थी। डॉ. सुरभि ने देश-विदेश में अनेक एलबम जारी किये है लेकिन अपना प्रथम एलबम शनिवार को मुख्य अतिथि के हाथों जारी करवायेगी।
डॉ. सुरभि ने इस अवसर पर बताया कि इस एलबम के अधिकार विज़न चैनल को दे दिये गये है जो इसकी लॉन्ंिचग के बाद इसे पूरे विश्व में प्रसारित करेगा। एलबम के निर्देशक रंजन गुप्ता है,गीत-संगीत फरीद व गौरव का है तथा इसे संगीतबद्ध बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध म्यूजिक अरेन्जर रूप महान्ता ने किया है। एलबम के म्यूजिक निर्देशक फरीद अहमद,गौरव एवं नफीस अहमद है।
इस एलबम में बॉलीवुड के ख्यातिप्राप्त संगीत निर्देशक एवं गायक फरीद अहमद ने भी अपना संीगत दिया है। फरीद ने वर्ष 2009 में सारेगामापा टेलिविजन शो में अपनी धूम मचाई थी। मॅारिशियस 2011 में गार्ड ऑफ ऑनर मिला। वे वॉइस ऑफ टोयोटा 2012 बने। फरीद संगीत निर्देशक ए.आर.रहमान के शो में सुर संगीत स्वामी डागर अवार्ड में विजेता रहे। फिल्म कहानी एक देवी के लिए राजस्थानी फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड विजेता बनें। फरीद ने जिया रे..मुश्किल कुशा..नामक एलबम का निर्माण किया। उन्होंने तेलगू फिल्म कृष्णा आस्ता दिष्ता में गाना भी गाया है।