आज होंगे क्वार्टर फाइनल, फाइनल कल, देश भर से भाग ले रही हैं 28 टीमें
उदयपुर। जीतो प्रीमियर लीग 2017 का भव्य आगाज शुक्रवार को फील्ड क्लब मैदान पर हुआ। स्पर्धा का उद्घाटन जीतो उदयपुर चैप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने किया।
स्पर्धा के प्रायोजक शौर्यगढ़ रिसॉर्ट के प्रबंध निदेशक एवं जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू एवं फत्तावत ने बल्लेबाजी कर पहले मैच का आगाज किया। उद्घाटन मैच अजितनाथ एवं पद्मावती क्लब के बीच खेला गया। अतिथियों के रूप में इंदिरा आईवीएफ के डॉ. अजय मुर्डिया, पायरोटेक के पीएस तलेसरा एवं देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने भी हिस्सा लिया।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चेप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जीतो द्वारा प्रतिवर्ष जैन युवाओं के लिए किए जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में यह स्पर्धा अपना कीर्तिमान बनाएगी।
प्रतियोगिता के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन सभी टीमों के लीग मैच हुए। शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। शुक्रवार को हुए पहले मैच में अजितनाथ क्लब ने पद्मावती क्लब को, नाकोड़ा क्लब-पाली सुमतिनाथ क्लब को, मल्लिनाथ क्लब ने वासुपूज्य क्लब को, जोधपुर की अरहनाथ क्लब ने सुपार्श्वनाथ क्लब को तथा पार्श्वनाथ क्लब ने विमलनाथ क्लब की टीम को हराया। लंच के बाद हुए मैचों में अभिनंदन क्लब ने चन्द्रप्रभु क्लब को, अरिहंत क्लब ने अनंतनाथ क्लब को, महावीर क्लब ने पद्मप्रभु क्लब को, कुन्थुनाथ क्लब ने आदिनाथ क्लब को तथा बाहुबलि क्लब ने शांतिनाथ क्लब को मात दी। पूरे मैदान पर जैन ध्वज लहरा रहे थे। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भी भारी गर्मी में दर्शक मौजूद रहे।
लीग के सहसंयोजक संजय चित्तौड़ा ने बताया कि स्पर्धा में देश भर की 28 टीमें शिरकत कर रही हैं। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51 हजार रूपए, उपविजेता को ट्रॉफी एवं 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी एवं 21 हजार रूप्ए नकद प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को मैडल प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर के टेनिस बॉल से हुए। शनिवार को क्वार्टर फाइनल एवं रविवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले होंगे।