उदयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शुक्रवार 14 अप्रेल की सुबह 10.50 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंची। विमानतल पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री की अगवानी में मावली विधायक दलीचंद डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, यूआईटी की विशेषाधिकारी कीर्ति राठौड़, जिला परिषद के सीईओ अविचल चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विमानतल पर ही जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों से क्षेत्रीय विकास को लेकर आवश्यक चर्चा की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा प्रस्थान कर गईं।
मुख्यमंत्री जयपुर रवाना : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शुक्रवार को अपनी उदयपुर-राजसमंद यात्रा के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेकर पुनः दोपहर 1 बजे उदयपुर स्थित डबोक एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर गईं।