उदयपुर। पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स प्रा.लि. मादड़ी में आज अग्निसुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन अवसर पर सुरक्षा अधिकारी महेशचन्द्र अग्रवाल ने मोकड्रिल एवं फायर डेमो के जरिये वहंा उपस्थित कम्पनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी।
दोपहर दो बजे सारयन बजाकर मोकड्रिल की गई। जिसमें कारखाने में कार्यरत 343 कर्मचारी असेम्बली क्षेत्र में एकत्रित हुए। सभी कर्मचारियों की रॉल कॉल की गई एवं सुरक्षा के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग एवं उसके बुझानें के तरीकें बताये गये।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक प्रतापसिंह तलेसरा ने वर्ष भर के सुरक्षा प्रयासों की समीक्षा की एवं किये गये प्रयासों को सराहा। उन्होंने शून्य मानव दिवस होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह में तलेसरा ने सुरक्षा अग्निशमन पर संबंधित नारे, पोस्टर एवं स्वयं के अनुभवों पर आधारित लेख पर प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार प्रदान कियेे। उन्होंने कहा कि पायरोटेक में गत 10 वर्षो के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के कारण कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई तथा उनके रोकथाम पर मदद मिली।