उदयपुर। शगुन सेवा संस्था की महिला शाखा शगुन इन्टरनेशनल वूमन क्लब द्वारा 12 मई से तीन दिवसीय शगुन एक्सपो-2017 सौ फीट रोड़ स्थित मंगलम पैलेस में लगाया जा रहा है। विधवा महिलाओं को मिलेगी निशुल्क दुकान दी जाएगी।
संस्था की स्थापिका एवं प्रवक्ता सीमा भण्डारी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शगुन एक्सपो लगाया जा रहा है, जिसमें महिलाएं स्वयं स्टॉलें लगाएगी। इस एक्सपो में साड़ि़यां, कुर्तियां, जयपुरी स्टोन, कुन्दन व डायमण्ड की ज्वैलरी, इण्डो-वेस्टर्न वस्त्र, जूतियां, बाड़मेर की बेडशीट सहित अनेक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में आने वाली महिलाओं की निशुल्क ब्रेन टेस्टिंग रिपोर्ट दी जाएगी ताकि उन्हें पता चले सकें आने वाला कल कैसा रहेगा। महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य प्रति 2 माह में इस प्रकार का एकसपो लगाकर रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है, ताकि महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें।