अंतिम ऑडिशन 7 को
उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ क्षेत्र में लिंगानुपात बराबर करने के उद्देश्य से ग्रामीण युवतियों के फशन शो के साथ युवक-युवतियों के लिए आगामी 21 मई को मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता-2017 का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण का ऑडिशन 7 मई को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होंगे।
क्लब अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने बताया कि क्लब शहर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हो रहा यह कार्यक्रम 21 मई को सौ फीट रोड स्थित ओकेजऩ गार्डन में होगा जिसमें मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता 2017 में ग्रामीण महिलाएं भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। प्रतिभागी सरदारपुरा स्थित कमल डिजी स्टुडियो व क्रिएशन भूपालपुरा से फार्म ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये 9587771777 पर बात कर सकते है।
कार्यक्रम समन्वयक तारिका भानपुताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन में पूरे मेवाड़ क्षेत्र के 16 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के युवक-युवयितां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता तीन चरणों क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल के रूप में होगी। प्रतियोगिता विजेता को सीधे टीवी या फिल्मों में प्रवेश मिल सकेगा।