ग्रीष्मकालीन निखार एवं अभिरूचि शिविर
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से शहर की जैन महिलाओं के लिए चल रहे ग्रीष्मकालीन निखार शिविर में सोमवार को डांस जुम्बा एरोबिक्स एवं होटल मेन्यू कुकिंग कार्यशाला में केक, पेस्ट्री, आइसिंग एवं ब्रेड स्पेशल कार्यशाला हुई।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शिविरार्थियों को अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांतवाद, एवं जैन धर्म की व्याख्या का धार्मिक ज्ञान दिया गया वहीं दूसरी ओर अमित मैट्रिक्स एवं रंजीत सोलंकी ने जुम्बा डांस एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि अशोका बेकरी के प्रबंध निदेशक विक्रम माधवानी ने केक, आइसिंग का प्रशिक्षण दिया वहीं निर्मला सोनी ने नान, स्टफ नान, गार्लिक नान, तन्दूरी रोटी, लच्छा परांठा, सतरंगी परांठा, तिरंगी पूड़ी, थेपला, मुगलई परांठा, पूरनपोली बनाने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला संयोजिका जयश्री दक, स्नेहलता वागरेचा, ममता जैन, सुमन डामर ने मंगलाचरण किया। संचालन उर्मिला नागौरी ने किया। धन्यवाद जयश्री दक ने दिया।