उदयपुर। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति एवं वन्दे मातरम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन गांव लकड़वास के केसर वाटिका मे किया गया। शिविर का शुभारंभ उपसरपंच ख्यालीलाल पटेल ने किया।
21 जून को अंतराष्ट्रीसय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शिविर में पतंजलि योग समिति की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने आयुष विभाग द्वारा जारी प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास कराते हुए योगासन व प्राणायाम की बारीकियों से शिविरार्थियों को रूबरू कराया। शिविरार्थियों के आसनों को सही तरीके से कराने हेतु महिला व पुरुष प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की पूरी टीम सेवा में कार्यरत है।
शिविर के बाद अनीता ने सभी प्रकार के रोगों जैसे मोटापा, घुटने का दर्द, डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल, एसिडिटी आदि के लिए अलग से आसन प्राणायाम प्राकृतिक चिकित्सा की टिप्स भी दी व योग से मुख्यि रूप से होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। योग शिविर में 100 से अधिक संभागियों ने भाग लिया। पंतजलि के गिर्वा तहसील प्रभारी उमेश श्रीमाली, विष्णु् प्रजापत, मनीष सुथार, भरत मेनारिया योग प्रचारक, विप्लीव जैन के साथ ही लकड़वास वन्दे मातरम टीम ने सेवाएं एवं सहयोग प्रदान किया।