रोटरी क्लब ने किया 10 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर 10 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.के.वर्मा थे।
वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति सबसे पहले राष्ट्रवादी है उसमें बाद वह जात-पांत में बंटा हुआ है। हमें अपने सामर्थ्य व चरित्रबल से जन सामान्य का विश्वास जीतना चाहिये।
ये वरिष्ठजन सम्माचनित : क्लब की ओर से अध्यक्ष मानिक नाहर, सचिव अनिल छाजेड़, मुख्य अतिथि एसके वर्मा, प्रान्तपाल रमेश चौधरी , रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन वीरेन्द्र सिरोया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने वरिष्ठजन पूर्व विधानसभाध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ओपी चपलोत, कुन्दनलाल सामर, रामस्वरूप पंचोली, हनुमन्तकुमार तलेसरा, फिदा हुसैन भालमवाला, कन्हैयालाल शर्मा, गणेशलाल कावड़िया, हेमराज बांठिया एवं एके संचेती को तिलक लगाकर, उपरना एवं शॉल ओढ़ाकर श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान सम्मानित किया।
समारोह में अनुभव बांटते हुए शान्तिलाल चपलोत ने कहा कि लक्ष्य को सामने रखकर चलने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है। ओपी चपलोत ने कहा कि वरिष्ठजनों की जो दुर्दशा हो रही है, उस पर चिन्तन करने की आवश्यकता है। समारोह में अन्य वरिष्ठजनों ने भी अपने विचार रखे। पदम दुगड़ ने एसके वर्मा का परिचय दिया।
क्लब में शामिल हुए दो नये सदस्यों धनिश दोशी एवं शोभालाल सुहालका को प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने शपथ दिलाई। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में सचिव अनिल छाजेड़ ने आभार जताया। प्रारम्भ में शकुन्तला धाकड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की।