उदयपुर। अग्रवाल वैष्णव महिला समिति द्वारा सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन 6 से 15 जून तक महिलाओं के लिए योग शिविर एवं 13 से 15 जून तक कुकींग कक्षाएं लगाकर उन्हें लाभान्वित किया। कुकींग एक्सपर्ट रूचि अग्रवाल ने महिलाओं को कुकींग की विभिन्न रेसिपी सिखाई।
सचिव रश्मि गोयल एवं रेखा अग्रवाल ने बताया कि रूचि अग्रवाल ने महिलाओं को रेड वेलवेट कुकीज़, मफीन्स चॉकलेट, काजू कलश पान, काजू रोल, रेड, ग्रीन, व्हाईट ग्रेवी, स्वीट कॉर्न, पनीर व पालक की ग्रेवी, कोर्न पालक, स्टफ पीज़ा, जामुन का शरबत, ब्रेड इडली आदि की रेसिपी बताकर उन्हें लाभान्वित किया। इन कक्षाओं में तीनों दिन करीब 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। समिति की अध्यक्ष कुसुम मेड़तिया ने बताया कि गत 6 से 15 जून तक इसी स्थान पर आयोजित योग शिविर में महिलाओं ने दैनदिनी कार्यों से थकान होने पर उसे दूर करने के योग यहित अनेक प्रकार के योग सीखें।