उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की और से कौमी एकता को लेकर काजीवाड़ा स्थित कार्यालय में इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें करीब 200 लोगों ने इफ्तार किया। इस दौरान सभी समुदायो के नागरिक मौजूद थे। 100 जरूरतमन्दों को खाने के किट बांटे गए।
सोसायटी के सदर डॉ.खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया की इफ्तार के बाद करीब सौ जरूरतमन्दों,विधवा,तलाकशुदा,परित्यक्ताओ को खाने का किट,ड्रेस,ड्राई फ्रूट,दूध के लिए नकद राशि प्रदान की गयी ताकि ईद अच्छी तरह से मना सके। डॉ.अगवानी ने बताया की आने वाले वक्त में इन जरूरतमन्दो के लिये कोई खास कदम उठाया जाएगा जिससे वे अपने पैरांे पर खड़े होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कथन सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सोसायटी द्वारा सभी समुदाय के लोगो के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए है। जरूरतमन्दो में हिन्दू,मुस्लिम,बोहरा समुदाय के वर्गो के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान चन्द्रसिंह कोठारी महापौर के हाथों से खाने के किट जरूरतमन्दों में वितरित किये गये। इनके साथ हाजी मोहम्मद बक्ष,हाजी मोहम्मद शरीफ छिपा,प्रिंसिपल फिरदौस खान,हज्जन जन्नत बाई,हाजी अकील अगवानी,शायर मुश्ताक चंचल,डॉ.खालिद अगवानी,रविन्द्र पाल सिंह कप्पू,जाकिर हुसैन घाटी वाला,डॉ.खुर्शीद,जफर जिलानी,मेहमूद मन्सूरी,शमीम चौधरी मौजूद थे।
समन्वयक साईना बानो ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी का घर बसाओ के अभियान के तहत साक्षरता के अभियान की तैयारी चल रही है और सभी धर्मो की शादी एक मंच पर भाईचारे की मिसाल कायम की जा रही है।शादी सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही है इस अवसर पर सलीम अगवानी,साईना बानो,अफसाना,राबिया,शमीम बानो,हाजी रफीक पठान आदि मौजूद थे।