प्रतिभा सम्मान समारोह में 61 छात्राएं सम्मानित
उदयपुर। जीवन में आगे बढ़ना है तो भीड़ में अपनी पहचान बनानी होगी। छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करे तथा उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करे। विद्यार्थी एक विजन, मिशन और ऑब्जेक्टिव के साथ आगे बढ़ें उक्त विचार गुरूवार को अंतर्मन वेलफयर सोसायटी तथा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कही।
उन्होंने कहा कि आज महिलाऐं शिक्षा, विज्ञान, व्यवसाय बैंकिंग, हेल्थ सेक्टर, वकालात, नृत्य संगीत ब्यूटीशियन, फैशन डिजाईनिंग या खेल का क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में आगे हैं। ,अध्यक्षता समाजसेवी तथा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इसरार मोहम्मद ने की। विशिष्ट अतिथि हाजी गफ्फार मोहम्मद और डॉ. मंजु मांडोत, विनित जैन तथा इशाक हुसैन थे। संचालन हेमेन्द्र पंवार व मोनिका बुनकर ने किया समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों की 61 छात्राओं तथा राजस्थान गाइड में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पांच छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिन्होने दसवी तथा बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किये।