कावड़ यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह का छठा दिन
उदयपुर। शिव महोत्सव समिति की ओर से बुधवार को गंगु कुंड से कावड़ यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह के छठे दिन बुधवार को बजरंग सेना मेवाड की ओर से आयड़ स्थित गंगाजी के चौथे पाये गंगोदकुंड पर 501 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की गई।
इसमें मेवाड़ सहित देश में अच्छी वर्षा एवं खुशहाली की कामना की गई। संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि मुख्य अतिथि संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत, बार अध्यक्ष महेन्द्र नागदा, प्रवीण खण्डेलवाल, क्षेत्रीय पार्षद हेमा भावसार, धीरेन्द्र सच्चान, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, महेष भावसार थे। महाआरती में बडी संख्या में महिला, पुरूष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने हाथों में दीपक लेकर महादेव की आरती की। महाआरती में डॉ. ओम साहू, मुरली राजानी, नितिष पुरोहित, पुरूषोतम पारासर, आनंदीलाल चितौडा, भगवती लाल जैन, गंगोदभव कुंड पर बजरंग सेना के जितेन्द्र जैन, राजेश खटीक, गौरव साहू, मुकेश रावत, लोकेश लक्षकार, आलोक मेहता, तेजसिंह परिहार, पंकज वैष्णव, पंकज कुमावत, देवानंद शुक्ला, ललित कुमावत, नरेन्द्र पालीवाल ने अपनी सेवाए दी। समिति के अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा सुबह 8.00 बजे पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी। कावड़ यात्रा में 5000 से अधिक कावड़िये भाग लेगे। जो गंगु कुंड से पवित्र जल लेकर उबेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।