उदयपुर। पेसिफिक फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सात दिवसीय फोटोषॅाप कार्यशाला का समापन सोमवार को किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई तकनीकी के बारे में अवगत कराना रहा। 24 से 31 जुलाई तक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें फोटोशॉप एक्सपर्ट भाविन ने विद्यार्थियों को फोटोशॉप के नए टूल्स पर कई जानकारियॉ दीं एवं प्रोजेक्ट बनाये। संस्थान के प्राचार्य दिलेन्द्र हिरन ने बताया कि कार्यशाला विद्यार्थियों के कार्य स्थल के लिये एक नई उर्जा प्रदान करेगी।