उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई जिंक स्मेल्टर देबारी को सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार के लिए उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार मिशन एनर्जी फाउण्डेशन के महानिदेशक अश्विन कुमार खत्री ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के तहत नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिए नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार विष्णु खण्डेलवाल, टीम लीड-रिन्वयूबल एण्ड सीडीएम एवं आरएल शर्मा इलेक्ट्रीकल हेड-जिंक़ स्मेल्टर देबारी ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ने सौर ऊर्जा परियोजना विस्तार के तहत 115 मेगावाट के 16 प्लांट लगाये जा रहा है जिसमें से 16 मेगावाट के प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं।