तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
उदयपुर। प्रयास संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला में बौद्धिक एवं मानसिक विकास व बहुनिःशक्ता वाले दिव्यांग बालको ने बनाये मिट्टी के गणपति।
संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता भण्डारी ने बताया कि 22 अगस्त से इन दिव्यांग बच्चों ने मिट्टी व ड्राईंग शीट पर गणपति बनाने शुरू किये जो लगातार तीन दिन तक बनाए जो 24 अगस्त 2017 का दोपहर 3.00 बजे तक लगभग 101 मिट्टी के गणपति बनाए। जिन्हें यह बच्चें अपने-अपने घर लेकर गए। भण्डारी ने बताया कि संस्थान की देवश्री राठौड़, आशा पाहुजा, मुकेश आमेटा, सुरेश डांगी, मुदित बहुगुणा ने बच्चों को गणपति के साथ-साथ पर्यावरण से होने वाले दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी। इन्हीं से प्रेरित हो इन बच्चों ने मिट्टी के गणपति बनाए जिनकी गणेश चतुर्थी पर वो अपने अपने घर विधिवत् पूजा अर्चना करेंगें।
इन विमंदित बच्चों ने न केवल मिट्टी व ड्राईंग शीट पर गणपति बनाए साथ ही उदयपुर जो स्मार्ट सिटी घोषित हो गया, उस के लिए यह संदेश भी दिया है कि पर्यावरण को हम किस तरह बचा सकते है व हमारी झीलें दूषित न हो व वातावरण स्वच्छ रहे। मिट्टी के गणपति को देख अभिभावक ही नहीं संस्था में आए विशिष्टजनों ने भी काफी सराहना की व उनके हाथों से बने मिट्टी गणपति को अपने घर लेकर गए व बाजार में मिलने वाले पीओपी, फाईबर के गणपति को ना खरीदने का भी संकल्प लिया।