उदयपुर। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा राज्य सरकार की निजी विद्यालयों के प्रति भेदभावपूर्ण नीतियों का विरोध दर्ज कराने हेतु शनिवार सुबह 9 से 11 बजे तक सभी प्राइवेट स्कूल्स में संचालकों अध्यापकों एवं बालकों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में मौन रैली का आयोजन किया जाएगा उधर प्राइवेट स्कूोल एसोसिएशन ने इस धरने एवं मौन रैली का बहिष्काकर करने का दावा किया है।
स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं राजस्थान के अन्य जिलों से पदाधिकारियों के नेतृत्व में उदयपुर जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों छात्रों व अध्यापकों द्वारा टाउन हॉल से जिलाधीश कार्यालय तक काले रिबन लगा एवं काले गुब्बारे लेकर मौन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हो रोष प्रदर्शन किया जायेगा।
प्राइवेट स्कूेल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश श्रीमाली ने बताया कि छोटे व अस्थायी लाभ को देखकर इस प्रकार के कार्यों में सहयोग नही देना चाहिए क्योंकि जो लोग गलत मार्ग बता रहे है वे वास्तव में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। संरक्षक देवेन्द्र कुमावत ने कहा कि शिक्षा जगत में कार्यरत हम समस्त बंधुओं को ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षण का कार्य करने वाले हम सभी से समाज यह अपेक्षा रखता है कि नवपीढी का निर्माण करने मे हम देशभक्त नागरिक तैयार करे यह भी हमारा नैतिक दायित्व है।
उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मूंदड़ा ने कहा कि किसी भी कार्य करने की पद्धति का जैसा हम निर्माण करते है, समाज उसका अनुसरण करता है। यदि विध्वंसक कार्य करने का रास्ता दिखाएगें तो समाज को किस दिशा में ले जाएगें यह सोचने का विषय है। सचिव उपेन्द्र ने कहा कि शिक्षा जगत के हम सभी इसको विचार करे और मेवाड़ की इस धरा को गलत संदेश देने से बचना चाहिए। यदि कोई समस्या भी है तो उसको सही कार्यनीति बनाकर हमें करना चाहिए। बम फोड़कर लोगों को आकर्षित करना सभी समस्या का समाधान नहीं है।