तैयारियों का जायजा लिया राज्यो के मंत्रियों ने
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उदयपुर आएंगे। वे उदयपुर में लगभग तीन घंटे 10 मिनिट के अपने अल्प प्रवास के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 3.45 बजे पुनः उदयपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
इस सम्बन्ध में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने खेल गांव का दौरा किया एवं जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। सभी पदाधिकारियों ने मंच, सभागार, यातायात, पार्किंग, जल आदि व्यवस्था स्थलों का मौका मुआयना किया एवं मंत्रीगणों ने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर विष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार 11.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वे वहां से 12.30 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे महाराणा प्रताप खेलगांव पहुंचकर दोपहर एक से दो बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण एवं शिलान्यास के समारोह में भाग लेंगे तथा खेलगांव मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वे वहां आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
मोदी दोपहर 2.15 बजे खेलगांव हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.35 बजे बड़गांव हेलीपेड पर पहुंचेंगे। जहां से कार द्वारा टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केन्द्र जाएंगे। वे अपराह्न पौने तीन से 3.05 बजे तक प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन करेंगे। इसके बाद पुनः बड़गांव हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा अपराह्न 3.45 बजे भारतीय वायुसेना के वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।