तेरापंथ समाज ने की खमतखामणा
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में पर्युषण महापर्व के तहत रविवार सुबह क्षमापना समारोह मनाया गया।
इससे पूर्व हुए समारोह में शासन श्री मुनि सुखलाल ने कहा कि भगवान महावीर ने पूरी दुनिया को खामेमि सव्वे जीवां, सव्वे जीवा खमेन्तुमे की सीख दी। संवत्सरी के पर्व पर सबसे क्षमा मांगते हैं और सबको क्षमा करते हैं। उदयपुर के उज्ज्वल इतिहास को और उज्ज्वल बनाते रहें और मैत्री भावना का विकास करें।
मुनि मोहजीत कुमार ने कहा कि जैन धर्म का महान पर्व क्षमापना समारोह है। आज के पवित्र दिन हम सभी से क्षमा मांगते हैं और सभी को क्षमा करते हैं। थांसू म्हारा खमतखामणा। क्षमा करें लें क्षमा दें।
इसके बाद मुनिवृंदों ने चारित्रात्माओं सहित श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्य महाश्रमण से सामूहिक रूप से खमतखामणा कर भाव वंदना प्रेषित की। इसके बाद मुनिवृंदों से श्रावक-श्राविकाओं ने खमतखामणा की। बाद में श्रावक-श्राविकाओं ने आपस में खमतखामणा की।
इससे पूर्व क्षमापना समारोह में मुनि भव्य कुमार ने मैत्री गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को तेरापंथी सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, तेयुप अध्यक्ष अरूण मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष निर्मल धाकड़ ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा के मंत्री राजेन्द्र बाबेल ने संचालन किया।