महाराणा प्रताप को बताया ग्रेट
मुख्यमंत्री ने मोदी यात्रा की देखी तैयारियां
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपनी प्रस्ताोवित उदयपुर यात्रा को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि महाराणा प्रताप पर आधारित प्रताप गौरव केन्द्र का भी अवलोकन करेंगे।
उन्हों ने लिखा कि बहादुरों की धरती राजस्थािन के हाइवे के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं उद्धाटन करेंगे। यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया।
राजे सोमवार दोपहर हेलीकॉप्टर से खेल गांव स्थित हेलीपैड पहुंचीं। वहां मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान और पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह के साथ तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने सभास्थल पर डोम, मुख्य मंच और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने सभा में पहुंचने वाले विशिष्ट तथा आमजन के साथ मीडियाकर्मियों के लिए की गई बैठक के बारे में समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच के ही पास प्रदर्शनी स्थल और सेफ हाउस का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने यहां खेल छात्रावास में प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद सीपी जोशी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर विष्णु चरण मलिक, महापौर चंद्रसिंह कोठारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल पहुंचे उदयपुर : राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार अपरान्ह उदयपुर पहुंचे। मुख्य सचिव अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव पीके गोयल व राज्यपाल के सचिव उनके साथ उदयपुर पहुंचे। विमानतल पर मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी शर्मा, एमपीयूएटी के कुलपति उमाशंकर शर्मा सहित अन्यय अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।