उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रासंघ चुनाव के तहत बुधवार को छह पदों के लिए सत्रह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। क्रीड़ा सचिव के अलावा समस्त पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
छात्रासंघ परामर्शदाता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। छः पदो ंके लिए होने वाले सीधे मुकाबले में अध्यक्ष पद हेतु कृष्णा मेनारिया, नीलम सोनी व कोमल गहलोत ने नामांकन दाखिल किए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु दिव्या जोशी, सलोनी गांग व ममता प्रजापत, महासचिव पद हेतु प्रियंका राव, विनिता देवड़ा व हीना मेनारिया, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु दिव्यांशी श्रीमाली, उपासना चौबीसा व जयश्री खिंची, वित्त सचिव पद हेतु पुजा कुंवऱ, कमला मेनारिया व शिखा सिंह क्रिड़ा सचिव पद हेतु शालिनी शर्मा व ज्योति मेनारिया ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन की जॉच के दौरान सभी नामांकन वैद्य पाए गए। नामांकन के दौरान समिति सदस्य उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल, अनिता चौबीसा, अनुराधा मालवीय, अनिता पालीवाल, डॉ. मीनल कोठारी व विनीता वर्मा मौजूद थी।
शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तत्पश्चात वैद्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। शुक्रवार को ही प्रत्याशियों की विचाराभिव्यक्ति का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी को विचार रखने हेतु 3 मिनिट का समय दिया जाएगा।