पुराने दर्द रोगियों को मिलेगी राहत
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं सेवा भारती चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 3 सितम्बर को एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति विशेषज्ञ डॉ. बी.एल.सिरोया के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर हरिदासजी की मगरी स्थित सेवा भारतीय चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने बताया कि शिविर प्रातः साढ़े नौ से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में डॉ. बी.एल.सिरोया द्वारा स्पोन्डिलाईसिस, पेरेलाईसिस, एलर्जिक, जुकाम, बेकपेन, कमरदर्द, घुटनों का दर्द, श्वास रोग सहित विभिन्न प्रकार के पुराने दर्द का इस चिकित्सा पद्धति से निशुल्क इलाज किया जाएगा। डॉ. धींग ने बताया कि डॉ. सिरोया द्वारा अब तक 40 हजार से अधिक विभिन्न रोगों के रोगियों का इलाज किया जा चुका है।