मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता
उदयपुर। मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से जयपुर के गोल्डसुख मॉल में आयोजित 1 दिवसीय राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के 11 खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत एवं 6 कांस्य पदक जीत कर उदयपुर डंका बजाया।
ग्लोबल मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य कोच रेन्शी मुकेश सुखवाल ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने सब जूनियर,जूनियर एवं केडेट बालक एवं बालिका आयु एवं भार वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संयोगिता सेन,सिमोन साहू,भारती जैन एवं ईशान बंसल ने स्वर्ण पदक पर, गजल जैन ने रजत पदक एवं रोनक दीक्षित,उत्कर्ष सिंह परमार, कविशराज कुमावत,कृतिका कुमावत,अतिशय मेहता, एंव तनिशा जैन ने कास्यं पदक पर कब्जा जमाया।
एसोसिएशन की संयुक्त सचिव भारती जैन ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी आगामी एमोच्योर राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टीम के साथ एकेडमी की संयुक्त निदेशिका शान्दाए मोनिका प्रजापत एवं कोच के रूप में रेन्शी मुकेश सुखवाल साथ गये थे।