उदयपुर। श्री अग्रसेन जयन्ती महोतसव समिति उदयपुर द्वारा श्री 1008 अग्रसेन महाराज की 5141 वीं जयन्ती 21 सितम्बर गुरूवार को धूमधाम से मनायी जाएगी। जिसके तहत अग्रवाल समाज की पांचों पंचायतों की सामूहिक भव्य शोभायात्रा प्रातः साढ़े आठ बजे टाउनहॉल से निकाली जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रवासी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष खेमचन्द अग्रवाल ने यहां होटल रॉयल पाम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शोभायात्रा से पूर्व नगर निगम प्रांगण में हवन, पूजन एवं झण्डारोहण होगा, तत्पश्चात हजारों अग्र बन्धुओं के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी जयेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी जो बापूबाजार, सुरजपोल, झीणीरेत चौक, धानमण्डी, देहलीगेट, बापूबाजार होते हुए पुनः नगर निगम प्रांगण पंहुचेगी।
अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में महिला-पुरूष पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे। जिसमें 101 महिलाएं चुन्दड़ी पहनकर मंगल कलश लिये चलेगी। समिति के विमल मंगल ने बताया कि शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होने वाले सर्वश्रेष्ठ विवाहित महिला-पुरूषों अविवाहित युवक-युवतियों एवं बालक-बालिकाआंे को अपनी-अपनी पंचायतों के माध्यम से शोभायात्रा के समापन समारोह में पुरूस्कृत किया जाएगा।
अग्रवाल वैष्णव समाज के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मेड़तिया एवं सह-सचिव संजय सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने वाले अग्र बन्धु को उसी दिन प्रातः आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। प्रवासी अग्रवाल समाज के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में बैण्ड,हाथी, घोड़े, उंट,बग्गियां,अग्रसेन महाराज की प्रतिकात्मक झांकियां शािमल होगी। अग्रवाल पब्लिक स्कूल की स्वच्छ भारत एवं जंगल बचाओं अभियान की झांकीयंा एवं अन्य झाकियों में महाराज अग्रसेन के रूप में बालमुकुन्द अग्रवाल पित्ती एवं लक्ष्मी के रूप में सुश्री कृतिका अग्रवाल महारानी लक्ष्मी के प्रतीकात्मक 18 पुत्रों के साथ मौजूद रहेगी। इस अवसर पर बालक स्केटिंग करते हुए आगे चलेंगे।