उदयपुर। लम्बे समय से शहर में फिल्मसिटी खोलने की मांग कर रही फिल्म सिटी संघर्ष समिति को सफलता मिलती दिखाई दे रही है जब उसे राजनीतिक सहयोग मिलना प्रारम्भ हो गया है।
समिति के प्रवक्ता दिनेश गोठवाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी द्वारा गहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, स्वाय्यत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है। कृपलानी ने जहंा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस सन्दर्भ मे संभावनाएं तलाशने को कहा वहीं गृहमंत्री ने जयपुर आ कर मिलने की बात कही है।
माधवानी ने बताया कि बॉलीवुड के कलाकार रवि दुबे ने ट्विट कर शहर में फिल्मसिटी खुलने की मांग को पूर्ण समर्थन दिया है। शीघ्र ही समिति का एक दल जयपुर जा कर गृहमंत्री से मिलेगा।