udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वयविद्यालय के अन्तर्गत प्रसार शिक्षा निदेशालय में एज्यूकेशन म्यूजियम का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा डॉ. अरविन्द कुमार ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वदविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस.चाहल की उपस्थिति में शुक्रवार सुबह फीता काट कर भव्य कृषि शिक्षा संग्रहालय का शुभारम्भ किया।
प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आई. जे. माथुर ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा विकास ग्रांट के अन्तर्गत प्रदत्त एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता से इस म्यूजियम का निर्माण किया गया है। अभी 35 लाख रू. की लागत से संग्रहालय भवन का निर्माण किया गया है। शेष राशि से संग्रहालय की आन्तरिक सज्जा व फर्नीचर इत्यादि तैयार किया जायेगा संग्रहालय में कृषि शिक्षा के विभिन्न आयामों यथा कृषि, फसलोत्पादन, कृषि अभियांत्रिकी, छात्र कल्याण, फल एवं सब्जी उत्पादन, मत्स्यकी, गृह विज्ञान, वानिकी, डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण, इत्यादि को सम्मिलित किया गया है।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय तथा उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय, झालवाड़ और विश्वमविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा अपने महाविद्यालयों की स्थापना, इतिहास, कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों गतिविधियों व शोध प्रसार परियोजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी चार्ट, पोस्टर व आकर्षक मॉडल्स के माध्यम से दर्शायी गई है। कालान्तर में यह सभी जानकारी भवन के भीतर निर्मित हो रही नवीन दर्शक दीर्घा व फर्नीचर पर दर्शाई जायेगी तथा यह म्यूजियम सभी के लिए खुला रहेगा।
उद्घाटन अवसर पर निदेशक, परिवेक्षण व आयोजना डॉ. वी.के.श्रीवास्तव, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आई. जे. माथुर, निदेशक अनुसंधान डॉ. पी.एल.मालीवाल, पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. आर. मालू, विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाेता, विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, कुल सचिव व जोनल अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. के. गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी, भू-सम्पत्ति अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।