पांच दिवसीय मुख्य कार्यक्रमों की शुरूआत 28 से
उदयपुर। गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी का 52 वां ज्योति महोत्सव 2 अक्टूबर को बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में देशभर से आने वाले हजारों भक्तों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पांच दिवसीय मुख्य समारोह 28 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे।
कमेटी अध्यक्ष राजेश बी. शाह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 सितम्बर को प्रातः झण्डारोहण के पश्चात सर्वग्रह दोष परिहारक-कार्लसर्पयोग निवारक महामण्डल विधान के साथ ही अगले 4 दिन तक विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन होगा।
कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि 28 सितम्बर से प्रतिदिन नित्यनियम पूजन श्रीजी के अभिषेक हवन के साथ ही 29 सितम्बर को सांय 8 बजे जैन धर्म पर आधारित डांडिया रास प्रतियोगिता होगी। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होेंने बताया कि 30 सितम्बर को ध्यानोदय क्षेत्र में ही कवि सम्मेलन का अयेाजन होगा,जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल जोशी एवं बलीचा के सरपंच चेनराम गमेती मौजूद रहेंगे।
रविवार 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्मसंरक्षिणी, श्रुत सवंर्धिनी, सिद्धान्त संरक्षिणी, महिला एवं युवा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा,जिसमें देशभर से अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
महामंत्री प्रकाश सिंघवी ने बताया कि मुख्य समारोह 2 अक्टूबर को 52 वां ज्योति महोत्सव अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें देशभर से 7 से 8 हजार भक्तगण भाग लेंगे। प्रातः 9 बजे सांवला अतिथिवास एवं कमला केशव भोजनशाला का लोकार्पण होगा। प्रातः 10 बजे अखिल भारतवर्षीय सुप्रकाश ज्योति मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न होगा। जिसमें सर्वश्रेष्ठ शाखा को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उसी दिन दोपहर 12 बजे मुख्य ज्योति महोत्सव अहिसंा दिवस के रूप में प्रारम्भ होगा जिसके अन्तर्गत गुणानुवाद सभाएवं राष्ट्रीय जैन अवार्ड गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा सम्मान : गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को नगर गौरव सम्मान, केन्द्रीय वस्त्र, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को कला रत्न,डूंगरपुर के नानालाल एवं बांसवाड़ा के मुनिभक्त सुरेश सिंघवी को तपस्वी रत्न, मेवाड़ युवा संगठन के अध्यक्ष निर्मल मालवी केा मेवाड़रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य संयोजक हीरालाल मालवी ने बताया कि मुख्य समारोह में समारोह गौरव के रूप में गुलाबचप्द कटारिया, मुख्य अतिथि स्मृतिईरानी, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विषिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख शंातिलाल मेघवाल,पूर्व संासद रघुवीर मीणा,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक,नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगरविकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, एंव गिर्वा प्रधान तखतसिंह शक्तावत होंगे जबकि अध्यक्षता उदयपुर संासद अर्जुन मीणा करेंगे।