उदयपुर। श्री वर्द्धमान गुरू पुष्कर युवा मंच द्वारा विश्व संत उपाध्याय गुरूदेव पुष्करमुनि म.सा. की 108 वीं जयन्ती के उपलक्ष में 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 30 सितम्बर को फतहसागर पाल पर सांय 7 बजे आयोजित म्यूजिकल नवकार मंत्र से होगा।
मंच के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि 1 अक्टूबर को संाय 7 बजे सुखाड़िया रंगमंच पर म्यूजिकल हाउजी, 2 को पंचायती नोहरे में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 3 को इसी स्थान पर मेहन्दी एवं चौबीसी का आयोजन, 4 को तारक जैन गुरू ग्रन्थालय शास्त्री सर्किल में रक्तदान एवं भक्ति संध्या, 5 को भुवाणाा स्थित देवेन्द्र धाम में गरबा, 6 को भारतीय लोककला मण्डल में कवि सम्मेलन, 7 को पंचायती नोहरे में धार्मिक रंगोली, 9 को इसी स्थान पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा 10 अक्टूबर को देवेन्द्र धाम भुवाणा में संास्कृतिक संध्या के साथ इसका समापन होगा।
संरक्षक संजय भण्डारी ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोेगिता में हर प्रतिभगी को सांत्वना पुरूस्कार पुरूस्कृत किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिये प्रत्येक कार्यक्रम के संयोजकों के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई है।