उदयपुर। पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ जैसे रंगोली, मेहंदी, दीया डेकोरेशन फोटोग्राफी तथा टेंटू मेंकिंग का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई जैसे दीपक आदि के आकार की रंगोली बनाकर दीपोत्सव का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति सुत्रधार, दिव्या व परिधि बोहरा एवं द्वितीय स्थान पर अलीशा विलफ्रेड व अंजली शर्मा रही। मेंहदी प्रतियोगिता में विशेष तौर पर छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा मेंहदी की विभिन्न प्रकार की सुन्दर डिजाइनें बनायी। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलीशा विलफ्रेड रहीं व द्वितीय स्थान पर स्वाती सुत्रधार रहीं। टेंटू मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय प्रजापत रहा व द्वितीय स्थान पर पीयुष वर्मा रहा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रवि लौहार रहा। दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोपाल पटेल व द्वितीय स्थान पर अलीशा विलफ्रेड रही। इस प्रतियोगिता के जज श्री राजेश लौहार, श्री हेमन्त वैष्णव एवं श्रीमती मीनाक्षी भानावत रहे। संचालन मोनिका चौधरी व डॉ. योगेश गौराणा द्वारा किया गया।