उदयपुर। खाली भूखण्डों से सांप, बिच्छू आदि विषैले जानवरों के आसपास के आबादी क्षेत्रों के घरों में घुसने से लोगों में दहशत है। यह स्थिति है नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 के निवासियों की जिन्होंने गत दिनों ही पार्षद एवं महापौर से क्षेत्र में खाली भूखण्ड मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही पास के मकान में सांप घुस आया। छोटे-छोटे बच्चे घरों में रहते हैं, ऐसे में कभी किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। गली के दोनों छोर पर दो बड़े भूखण्ड खाली पड़े हैं। इनकी जगह जगह से बाउण्ड्री वाॅल टूटी हुई है वहीं गंदगी का ढेर लग गया है। आवारा पशु इसमें शौच करते हैं जिससे दिन भर बदबू का वातावरण रहता है।
क्षेत्र में बिजली के पोल के पास स्थित पेड़ भी घने हो चुके हैं। इनकी छंटाई नहीं होने से रोडलाइट की रोशनी नही ंके बराबर आती है। दक्षिण छोर पर तो लाइट ही नहीं है। बिजली के तार जमीन पर लटक गए हैं। कभी किसी बड़ी दुर्घटना के आशंकित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।