उदयपुर। जैन नागदा क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित जैन नागदा प्रीमियर लीग 2017 के तीन राउंड रोबिन मैच आज एम.बी.कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए। जिसमें जीबीडी वारियर्स, प्रंबल फाइटर एवं आशियाना ब्लास्टर ने अपने-अपने लीग मैच जीत कर अगले चरण में प्रवेश किया।
कमेटी के नितिन गदावत ने बताया कि प्रथम मैच जे बी डी वाररियर्स एवं डी एस क्लब के बीच हुआ जिसमें डी इस क्लब ने पहले खेलते हुए 112 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में जे बी डी वारियर्स ने निर्धारित लक्ष्य मात्र 2 विकिट खोते हुए 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच में अक्षय गदावत ने नाबाद 49 रन बनाए।
द्वितीय मैच मंगलम स्ट्राइकर्स एवं प्रबल फाइटर के बीच ख्ेाला गया जिसमें मंगलम ने पहले खेलते हुए 120 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में प्रबल फाइटर ने निर्धारित 20 ओवरों मं लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिय। इस मैच में सीए पंकज हपावत ने 46 रन बनाए एवं भरत मालवी ने 3 विकट लिए।
टी-20 का तीसरा मैच आशियाना ब्लास्टर एवं किरण सुपर किंग्स के बीच हुआ। जिसमें आशियाना ने पहले खेलते हुए 153 रन का लक्ष्य दिया और 7 रन से मैच जीता। इस मैच में गौरव पंचोली ने शतक लगाकर अपनी टीम को विजय दिलायी। गौरव ने 105 रनो का योगदान दिया। अगले तीन राउंड रोबिन मैच अगले रविवार को एम बी ए क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले जाएंगे।