वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन
उदयपुर। सुराणा परिवार संगठन का दिवाली स्नेह मिलन सम्मेलन लकडवास स्थित सुराणा फार्म हाउस में मनाया गया। सम्मेलन में उदयपुर में निवास करने वाले 60 सुराणा परिवारों ने भाग लिया।
सुराणा परिवार के प्रतिभावान छात्रदृछात्राओ का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। 80 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध सदस्यों कांता देवी हरी सिंह सुराणा व संतोष देवी अनिल सुराणा का अभिनंदन किया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का भी संगठन की ओर से अभिनंदन किया गया। सिद्धि तपए अठाईयां और इससे ऊपर की तपस्या करने वाले सदस्यों का शाल व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सम्मेलन में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सभी समाजजनों ने बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता गोवर्धन सिंह सुराणा ने की।