उदयपुर। जापान के सेन्दाए शहर में होने वाली कूडो एशियन कप-2017 के लिये भारतीय टीम में उदयपुर की कूडो खिलाड़ी सेम्पाए प्रतिभा राठौड़ का चयन किया गया है और वे इस कप में भाग लेने के लिये 9 नवम्बर को उदयपुर से रवाना होगी।
अन्तर्राष्ट्रीय कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के उत्तर भारत के निदेशक एवं राजस्थान कूडो संघ के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने बताया कि यह देश की पहली ऐसी महिला कूडो खिलाड़ी है जो अन्तर्राष्ट्रीय कूडो में भाग लेगी। सुश्री प्रतिभा का चयन कठिन प्रशिक्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद चयन समिति के सोशिहान मेहुल वोरा एवं अक्षय कुमार के नेतृत्व में किया गया। सुश्री राठौड़ सीनियर महिला वर्ग की 230 पीआई केटेगरी में प्रतिद्धंद्धी के समक्ष चुनौती रखेगी।
Lucky and Hard working girl keep it up with love n passion.
Remember Triangle of God Parents and Guru.
News portal ka Aabhar, keep Blessings please.
Renshi Raj