पेसिफिक यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन
उदयपुर। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रीसेंट टेंªड्स इन एनर्जी कंजर्वेशन पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॅा. डीपी कोठारी थे।
निदेशक पीयूष जावेरिया ने बताया कि प्रो. कोठारी आईआईटी दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वाईस चांसलर, विस्वैस्वरया राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान नागपुर के प्राचार्य भी रहे हैं। प्रो. कोठारी ने उर्जा संरक्षण का महत्व एंव नवीन तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। फ्यूल सेल तथा ऐनर्जी स्टोरेज की विस्तार से जानकारी दी। फेक्टस् डीवाईसेस के उपयोग एवं ड्यूअल मीटर की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकरी दी एवं बताया कि देश में सोलर फोटोवोल्टेक तथा विंड एनर्जी से विद्युत उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। रुफटोप सोलर तकनीक द्वारा लोग विद्युत के लिए आत्मनिर्भर बन रहे है। अलग-अलग टाईम जोन का उपयोग कर तथा जीरो एनर्जी बिल्डिंग्सम द्वारा पर्याप्त मात्रा में उर्जा का सरंक्षण किया जा सकता हैं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष राजू स्वामी सहित सभी सकांय की फैकल्टी और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन मूमल शर्मा ने किया।